For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिवाह डाहर बाईपास पर नहर पुल पर रेलिंग से टकरायी रोडवेज की बस

07:30 AM Jun 21, 2025 IST
सिवाह डाहर बाईपास पर नहर पुल पर रेलिंग से टकरायी रोडवेज की बस
फाइल फोटो
Advertisement

पानीपत, 20 जून (हप्र)
पानीपत में सिवाह डाहर बाईपास पर हरियाणा रोडवेज की बस शुक्रवार को अचानक सामने से आई कार को बचाने के चक्कर में नहर की रेलिंग से टकरा गई। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि ड्राइवर ने किसी तरह बस को नहर में गिरने से बचा लिया। हालांकि अचानक तेजी से ब्रेक लगने से बस करीब 20 फीट तक घिसटती हुई चली गई। हादसे के समय बस में करीब 60 यात्री सवार थे और उनमें हड़कंप मच गया। कार में सवार साधु भी बाल बाल बच गए। हादसे के बाद यात्रियों को दूसरी बसों से रोहतक भेजा गया। हादसे से सड़क पर जाम भी लग गया था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पंचकूला डिपो की बस रोहतक जा रही थी। बस पानीपत बस अड्डा के बाद सिवाह डाहर बाईपास से होकर रोहतक जा रही थी तो दिल्ली पैरलल नहर पुल के पास एक साधुओं की कार ने अचानक बस के सामने कट मारा। बस ड्राइवर प्रवीन ने अचानक ब्रेक लगाया, लेकिन बस करीब 20 फीट तक घिसटती हुई नहर की रेलिंग की तरफ बढ़ने लगी। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को नहर की पटरी की ओर मोड़ दिया ताकि रेलिंग से टकराकर बस नहर में न गिरे। बस नहर की मजबूत कंक्रीट की दीवार से टकराकर रुक गई। यदि एक पल की भी देरी होती, तो बस सीधे 30-40 फीट गहरी नहर में गिर सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं बस के परिचालक सुनील ने बताया कि अगर समय पर ब्रेक नहीं लगते और ड्राइवर ने बस को नहर की ओर मोड़कर नियंत्रण नहीं किया होता, तो बस नहर में गिर सकती थी। यात्रियों को सुरक्षित बस से नीचे उतारा गया और दूसरी रोडवेज बसों में बिठाकर आगे के लिए रवाना किया गया। इस बारे में पानीपत डिपो के जीएम विक्रम कम्बोज ने बताया कि जिस बस के साथ यह हादसा हुआ, वह पंचकूला डिपो की थी और रोहतक जा रही थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement