मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोडवेज और बिजली कर्मचारी भी करेंगे हड़ताल

07:46 AM Jul 08, 2025 IST
हिसार में सोमवार को बैठक के बाद हड़ताल का ऐलान करते रोडवेज कर्मचारी। -हप्र

हिसार (हप्र) :

Advertisement

प्रदेश सरकार की अनदेखी के खिलाफ 9 जुलाई को रोडवेज और बिजली कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। रोडवेज संयुक्त संघ की हिसार में हुई बैठक में राज्य प्रधान जगदीप लाठर, महासचिव चमन लाल स्वामी व संरक्षक दलबीर किरमारा ने रात्रि भत्ता, एसपीएल चालकों की नियुक्ति और नई भर्ती की मांग उठाते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्याएं नहीं सुलझीं तो प्रदेशभर में चक्का जाम होगा। बैठक में सुभाष ढिल्लो, संदीप सिंघवा, दीपक हुड्डा, जोगिंदर पंघाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। उधर, बिजली निगम कर्मचारियों की इंडिपेंडेंट लेबर यूनियन की बैठक में राजकुमार माहला, मंजीत धनिया और राजकुमार भानखड़ ने घोषणा की कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के सभी कर्मचारी 9 जुलाई को 100% हड़ताल में भाग लेंगे और सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे।

Advertisement
Advertisement