For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

डांस दीवाने के टॉप 7 प्रतिभागियों का रोड शो

08:05 AM May 12, 2024 IST
डांस दीवाने के टॉप 7 प्रतिभागियों का रोड शो
पिंजौर में शनिवार को रोड शो निकालते डांस दीवाने के प्रतिभागी मुकेश बादल, सरगम व अन्य। -निस
Advertisement

पिंजौर, 11 मई (निस)
कलर्स टीवी चैनेल पर प्रसारित होने वाले रियल्टी शो डांस ‘दीवाने 4’ में पिंजौर के मुकेश बादल एवं उनकी बेटी सरगम बादल टॉप 7 में पहुंच चुके हैं। आज पिता-पुत्री कलर टीवी चैनल की पूरी टीम के साथ पिंजौर रोड शो और अपने सेंट विवेकानंद विद्यालय पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। कालका विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक लतिका शर्मा सहित कई गणमान्त्र लोगों ने मुकेश बादल, सरगम का स्वागत किया। सबसे पहले स्कूल पहुंचने पर सातवीं कक्षा की छात्रा सरगम बादल तथा डांस कोरियोग्राफर मुकेश बादल का ढोल, नगाड़े, ताशों की धुन पर नाचते छात्र, हाथों में पोस्टर, बैनर हाथों में लिए विद्यार्थी, बैनरों से सजे स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य पीयूष पुंज, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य कर्नल एनआर बब्बरवाल ने उन्हें पुष्पगुच्छ दिया। सातवीं कक्षा के छात्रों के लिए भी यह कम भावपूर्ण क्षण नहीं था जब उन्होंने अपनी कक्षा की छात्रा सरगम बादल का तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया। स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम की विशेष सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें हरियाणवी डांस पर मुकेश बदल, सरगम सहित प्रधानाचार्य एवं अन्य सदस्यों ने भी जमकर डांस किया। स्कूल द्वारा दोनों अतिथियों को स्टार विवेकानंद के सम्मान से सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×