प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को करेंगे पक्का : विक्रमादित्य
07:01 AM Feb 01, 2025 IST
शिमला, 31 जनवरी (हप्र)
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत करयाली में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से बनी तीन संपर्क मार्गों का लोकार्पण किया।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के तहत इन सड़कों को जल्द पक्का किया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत करयाली में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, मंत्री ने पंदोआ खड्ड से काली बागड़ी तक 25 करोड़ रुपये की पेयजल योजना का जल्द लोकार्पण करने की घोषणा की। योजना का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
Advertisement
Advertisement