For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पृथला में 26 गांवों की सड़कों का होगा नव-निर्माण : तेवतिया

07:43 AM Jul 08, 2025 IST
पृथला में 26 गांवों की सड़कों का होगा नव निर्माण   तेवतिया
Advertisement

पलवल, 7 जुलाई (हप्र)
पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा है कि पृथला क्षेत्र का समुचित और सर्वांगीण विकास ही उनकी पहली प्राथमिक्ता रही है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को हर स्तर पर उठाया है, जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा-सत्रों में उन्होंने पृथला क्षेत्र की बदहाल सड़कों का मुद्दा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री के समक्ष उठाया था जिसके बाद सरकार ने उनकी मांगों को जायज मानते हुए पृथला क्षेत्र की विभिन्न 26 गांवों की सड़कों को पास कर टेंडर आमंत्रित कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त 26 गांवों की सभी सड़कों के निर्माण कार्य की कुल लंबाई 69.64 किलोमीटर होगी जिसपर 5370. 49 लाख की अनुमानित लागत आएगी। विधायक ने बताया कि लिंक रोड से पैन्टूरन ब्रिज तक, मोहना से अटेरना, लिंक रोड से मोहना विश्राम गृह, कौराली से बुखारपुर, फतेहपुर बिल्लोच से लढौली, लिंक रोड से ककडीपुर, लिंक रोड से ककडीपुर, लिंक रोड से सोतई से भटपुरा, नरियाला से नरहावली वाया अहमदपुर व लिंक रोड से सरूरपुर सड़क निर्माण कार्य को भी मंजूरी मिल गई है।

Advertisement

इन सड़कों, लिंक रोड के निर्माण को मंज़ूरी

विधायक रघुबीर तेवतिया ने बताया कि पृथला क्षेत्र के आल्हापुर से कलवाका, लिंक रोड से घाघोट, जनौली से नंगला लक्खी सिंह, बघौला से जनौली, लिंक रोड से जल्हाका व लिंक रोड हरफली की सड़कें निर्माण कार्य को पास किया गया है। इनके अलावा अटाली से मोहना, लिंक रोड से प्रहलादपुर, लदियापुर, छांयसा से प्राचीन मंदिर छांयसा, मोहना बस स्टेंड से मोहना, मोहला से भनकपुर, कबूलपुर से भनकपुर, छांयसा से नरियाला, बल्लभगढ़ समयपुर-सारमथला रोड, लिंक रोड गडखेड़ा व अटाली से गडखेड़ा सड़क निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement