सड़कें जाम, घरों में घुसा पानी, लोग बेहाल
मोहाली, 6 जुलाई (निस)
चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह रोड जाम रहे तो कई वाहन पानी में खड़े नजर आए। बसें भी बीच पानी में रुक गई, जिससे यात्रियों को परेशाना हुई। पंचकूला के सेक्टर-19 रेलवे के अंडर पास में पानी भरने से वाहन चालक परेशान रहे। जीरकपुर में हाईवे व पटियाला रोड पर जाम लग गया। मोहाली के फेज-4, 5, 3बी2, फेज-7, 11, सेक्टर-70 व सेक्टर-71 सबसे अधिक प्रभावित हुए। कई जगह पर लोगों को गलियों में पानी निकलने के लिए फायर टैंडर बुलाने पड़े। मोहाली फेज-4,5, 7 और 11 में पानी घरों में घुस गया जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। फेज-2 में कार पर पेड़ गिरने के साथ उसका बूरी तरह नुकसान हुआ।
30 जून को हुर्ई मानसून की पहली बरसात जैसे ही बुधवार सुबह बरसात भी मोहाली निवासियों के लिए आफत बनकर आई और शहर में हर जगह जलथल कर दिया। तेज बरसात ने नगर निगम मोहाली के बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों के बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी। इस दौरान जहां सड़कों ने नहरों का रूप धारण कर लिया, वहीं निचले क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण लोगों को पारी परेशानी सहनी पड़ी। शहर की मार्केट की पार्किंग में भी भारी मात्रा में बरसाती पानी भर गया और बरसाती पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क व पार्किंग में खड़ा बरसाती पानी आम लोगों के लिए बड़ी समस्या बना रहा।