मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़कें जाम, घरों में घुसा पानी, लोग बेहाल

12:41 PM Jul 07, 2022 IST

मोहाली, 6 जुलाई (निस)

Advertisement

चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह रोड जाम रहे तो कई वाहन पानी में खड़े नजर आए। बसें भी बीच पानी में रुक गई, जिससे यात्रियों को परेशाना हुई। पंचकूला के सेक्टर-19 रेलवे के अंडर पास में पानी भरने से वाहन चालक परेशान रहे। जीरकपुर में हाईवे व पटियाला रोड पर जाम लग गया। मोहाली के फेज-4, 5, 3बी2, फेज-7, 11, सेक्टर-70 व सेक्टर-71 सबसे अधिक प्रभावित हुए। कई जगह पर लोगों को गलियों में पानी निकलने के लिए फायर टैंडर बुलाने पड़े। मोहाली फेज-4,5, 7 और 11 में पानी घरों में घुस गया जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। फेज-2 में कार पर पेड़ गिरने के साथ उसका बूरी तरह नुकसान हुआ।

पंचकूला के सेक्टर 19 में रेलवे अंडरपास में भरे पानी से गुजरते वाहन। -ट्रिन्यू
Advertisement

30 जून को हुर्ई मानसून की पहली बरसात जैसे ही बुधवार सुबह बरसात भी मोहाली निवासियों के लिए आफत बनकर आई और शहर में हर जगह जलथल कर दिया। तेज बरसात ने नगर निगम मोहाली के बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों के बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी। इस दौरान जहां सड़कों ने नहरों का रूप धारण कर लिया, वहीं निचले क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण लोगों को पारी परेशानी सहनी पड़ी। शहर की मार्केट की पार्किंग में भी भारी मात्रा में बरसाती पानी भर गया और बरसाती पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क व पार्किंग में खड़ा बरसाती पानी आम लोगों के लिए बड़ी समस्या बना रहा।

मोहाली के फेज 11 में सड़क पर भरे पानी को निकालती फायर टीम। -ट्रिन्यू

Advertisement
Tags :
बेहालसड़कें