नाचन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का होगा कायापलट : विक्रमादित्य
मंडी, 4 जून (निस)
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज ग्राम पंचायत जहल के देवीदढ़ में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के स्तरोन्नयन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चरण चार में प्रदेश के लिए लगभग 1500 किलोमीटर सड़कें शामिल की गई हैं और नाचन क्षेत्र की 48 सड़कें भी इनमें शामिल हैं। इसके लिए केंद्र से शीघ्र ही सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त होने की उम्मीद है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि चैलचौक-गोहर-पंडोह सड़क के विस्तारीकरण एवं उन्नयन पर लगभग 9.50 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के माध्यम क्षेत्र में चार सड़कों की मेटलिंग टारिंग एवं स्तरोन्नयन पर लगभग 50 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। इसके अतिरिक्त नेहरा से फगोह सड़क पर 6.90 करोड़ रुपए तथा भलोठ से सरयाच सड़क पर 6.66 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है।