For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जींद के हूडा सेक्टरों में सड़कें जर्जर, निवासी परेशान, प्रशासन दे ध्यान

06:54 AM Jan 06, 2025 IST
जींद के हूडा सेक्टरों में सड़कें जर्जर  निवासी परेशान  प्रशासन दे ध्यान
Advertisement

जींद, 5 जनवरी (हप्र)
जींद के हूडा सेक्टरों में करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़कों की हालत दयनीय हो गई है। टूटी सड़कों के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। हूडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण प्रशासन ने शहर के सफीदों रोड पर सेक्टर 6, 7, 8 और 9 विकसित किए हुए हैं। हूडा के इन चारों सेक्टरों की सड़कें खराब हो चुकी हैं। कुछ समय पहले ही करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर एचएसवीपी प्रशासन ने हूडा सेक्टरों में पेरीफेरी रोड से लेकर दूसरी सड़कों का निर्माण करवाया था। डेढ़ साल से भी कम समय में करोड़ों रुपए की लागत से बनी ये सड़क अब गड्ढों में बदल चुकी हैं। जहां तक सेक्टरों के पेरीफेरी रोड का सवाल है तो इस फोरलेन की सड़क की हैबतपुर गांव की तरफ की एक लेन पिछले लगभग 2 साल से भी ज्यादा समय से पूरी तरह बंद है। केवल एक लेन से ही वाहनों का आना-जाना होता है, जिससे यहां कई बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं। इसी तरह पेरीफेरी रोड से सेक्टर-8 और 7 के बीच के डिवाइडिंग रोड की हालत भी बहुत खराब हो चुकी है।
सफीदों रोड की तरफ से सेक्टर-7 और 8 में एंट्री से ही टूटी सड़क की वजह से परेशानी शुरू हो जाती है। सेक्टर-8 में बने डेरा सच्चा सौदा के सत्संग घर से सीधे सेक्टर 9 को जाने वाली मेन सड़क भी गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जरा सी बारिश होने पर इन टूटी सड़कों से निकलना और भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि वाहन चालकों को यह पता नहीं चल पाता कि सड़क में कहां पर गड्ढे हैं।
सेक्टर निवासियों ने जताया टूटी सड़कों पर रोष
सेक्टर-9 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामनिवास ढिगाना से लेकर एडवोकेट राजेश जैन, जींद ईंट भट्ठा मालिक एसोसिएशन के जिला प्रधान प्रवीण ढिल्लों ने हूडा सेक्टरों में टूटी सड़कों पर गहरा रोष जताया। इन लोगों ने कहा कि वे कहने भर को सेक्टर में रहते हैं, जिनमें प्लाट के रेट अब 60 से 70 हजार रुपए प्रति वर्ग गज हैं, लेकिन सुविधाओं के मामले में यह जगह शून्य है। टूटी सड़कों के कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही है। इन लोगों ने एचएसवीपी प्रशासन से मांग की है कि हूडा सेक्टरों की सड़कों का नए सिरे से निर्माण करवाया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement