करोड़ों के बजट से बनी सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे, जांच की मांग
कालका (पंचकूला), 2 दिसंबर (हप्र)
मोरनी-बड़ियाल-कंडेरन-नीमवाला सड़क पर एक साल में बने गड्ढों की जांच करवाए जाने की मांग जिला परिषद की सदस्य रोमा देवी ने की है। उन्होंने बताया कि मोरनी क्षेत्र की सड़कों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करोड़ों के हिसाब से बजट दिया था। ज़ब सड़कों का कार्य शुरू किया तो स्थानीय लोगों में खुशी का महौल था। उन्होंने बताया कि अब मोरनी- बड़ियाल -कंडेरन -नीमवाला रोड पर एक साल में ही बहुत गड्ढे बन चुके हैं जिन पर अब तक कोई पैच वर्क नहीं किया गया जिससे सरकार का पैसा बर्बाद हो रहा है। पूर्व सरपंच सुरेश राणा का कहना है की जब इन सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था तो सड़क निर्माण के बाद भी कंपनी की पांच साल की गारंटी कहा जाता था लेकिन अब सड़क पर गड्ढों पड़ गए हैं और यहां पर पैच वर्क भी नहीं किया जाता है । उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जानी चाहिए।