For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला के सेक्टरों की ए और बी सड़कें जगमगाएंगी एलईडी से

06:59 AM Oct 26, 2023 IST
पंचकूला के सेक्टरों की ए और बी सड़कें जगमगाएंगी एलईडी से
Advertisement

पंचकूला, 25 अक्तूबर (हप्र)
नगर निगम पंचकूला द्वारा शहर की ए और बी सड़कों पर एलईडी लाइटें लगाने के लिए नगर निगम ने बहादुरगढ़ की एक कंपनी को आर्डर दिया है। इन एलईडी लाइट्स पर 2 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक खर्च होंगे। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि अलग-अलग वाट की एलईडी लाइट्स शहर की मुख्य ए और बी सड़कों पर लगाई जाएगी। इन स्ट्रीट लाइटों की वारंटी 5 वर्ष की होगी। उन्होंने बताया कि 45 वाट की 1500 एलईडी लाइट्स, 60 वाट की 500, 90 वाट की 1050, 120 वाट की 1100 और 120 वाट फ्लड लाइट 250 सप्लाई करने के लिए आर्डर जारी कर दिया गया है। शहर की ए और बी सड़कों पर एलईडी लाइट्स लगने के बाद रात को कहीं पर भी अंधेरा नहीं होगा और शहर पूरी तरह से जगमगाएगा।
यहां उल्लेखनीय है कि शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने पंचकूला में मौजूदा पारंपरिक स्ट्रीट लाइट को ऊर्जा कुशल एलईडी स्ट्रीट लाइट से बदलने और स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम के लिए सीसीएमएस पैनलों की स्थापना के कार्य को मंजूरी दे दी थी। दिव्य नगर योजना के तहत तकनीकी मंजूरी और बजट आवंटन, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम की निगरानी के लिए आईटी बुनियादी ढांचे के लिए कमांड और कंट्रोल सेंटर की स्थापना के लिए नगर निगम, पंचकूला को 9.90 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी थी। एलईडी लगने के बाद शहर जगमगा उठेगा। इससे पहले ईईएसएल ने एमसी एरिया में लगी सोडियम और सीएफएल लाइट्स की जगह एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगानी थी। स्ट्रीट लाइट लगाने से पहले एजेंसी शहर में कुल स्ट्रीट लाइटिंग और डार्क स्पॉट्स का सर्वे भी किया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement