मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क का काम चल रहा धीमी गति से, नागरिकों को हो रही परेशानी

08:07 AM Jul 02, 2025 IST

होडल (निस):

Advertisement

नगरपरिषद होडल द्वारा लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास बनाई जा रही सड़क के ठेकेदार द्वारा धीमी गति से निर्माण कार्य करने के कारण यहां के दुकानदारों व नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद होडल द्वारा पुरानी सब्जी मंडी से कच्चा तालाब तक की सड़क बनाने का ठेका दिया हुआ है। जिसका निर्माण कार्य पिछले लगभग चार माह से चल रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर सीवर लाइन के लिए पिछले दस दिनों से आठ फुट गहरा गड्ढा खोदा गया है। ठेकेदार के द्वारा खोदे गए इस गड्ढे के चारों ओर किसी भी प्रकार की चेतावनी की कोई निशानी भी नहीं लगाई गई है। नागरिकों मैहुल नारंग, शोरी, प्रेम पाहुजा, रवि मेहंदीरत्ता, भारत कालरा, दर्थ मेहंदीरत्ता का कहना है कि पिछले दस दिनों से खुदे पड़े इस गड्ढे व टूटी पड़ी हुई सड़क के कारण यहां पर रहने वाले नागरिकों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इस गड्ढे के चारों ओर सुरक्षा का कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। पहले भी ठेकेदार की लापरवाही के कारण ही बस अड्डे होडल के समीप एक युवक सड़क निर्माण कार्य के दौरान कोई साइन बोर्ड नहीं लगा होने के कारण ही गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Advertisement
Advertisement