कुरुक्षेत्र से यमुनानगर तक सड़क बनेगी फोरलेन
चंडीगढ़, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)
कुरुक्षेत्र से यमुनानगर तक की सड़क को फोर लेन किया जाएगा और इसके लिए प्रशासनिक तौर पर मंजूरी मिल चुकी है। अगले छह महीने में इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी। सरकार ने वर्ष-2023 तक इस सड़क को फोर लेन करने का लक्ष्य रखा है। विधानसभा के प्रश्नकाल में रादौर विधायक बिशनलाल सैनी के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह खुलासा किया। कुरुक्षेत्र से यमुनानगर तक सड़क की कुल लंबाई 41.15 किलोमीटर है। इसमें से 20 किलोमीटर यमुनानगर जिले में और 21.15 किलोमीटर कुरुक्षेत्र में है। यमुनानगर जिले में पड़ने वाली सड़क में से 4.18 किलोमीटर पहले से ही फोर-लेन है। इसी तरह कुरुक्षेत्र में पड़ने वाली सड़क में से 7.85 किमी सड़क फोर-लेन है। बाकी के 29.12 किलोमीटर को हाइब्रिड-एन्युइटी मोड के तहत फोर-लेन किया जाएगा।
महम विधायक ने रखी मांग
महम निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने महम में कन्या महाविद्यालय की मांग की। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस मांग को नकारते हुए कहा कि महम में पहले से तीन सरकारी कॉलेज हैं। लाखनमाजरा व मोखरा में राजकीय महिला महाविद्यालय है। वहीं महम में राजकीय महाविद्यालय स्थानीय क्षेत्र की शिक्षा सबंधी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने निवास स्थान से 20 किलोमीटर से दूर न जाना पड़े। जहां तक महम की बात है तो राजकीय महिला महाविद्यालय लाखनमाजरा महम से 21 किलोमीटर दूर है, जबकि राजकीय महिला महाविद्यालय मोखरा की दूरी महम से 20 किलोमीटर है।
डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
पृथला के अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें सामान्य ओपीडीकी सेवाएं 5 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अनुपस्थिति में सहकारिता मंत्री डॉ़ बनवारी लाल ने विधायक नयनपाल रावत के सवाल पर यह जवाब दिया। उन्होंने बताया कि 991 विभिन्न पदों की भर्ती करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
रोड क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने झाड़ली में रेवाड़ी-बठिंडा रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज का मुद्दा उठाया। इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि छुछकवास-मातनहेल-बहुझोरली रोड क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनेगा। 2018-19 में रेलवे की पिंक बुक में यह कार्य स्वीकृत किया गया है। दुष्यंत ने कहा कि आरओबी के साथ वैकल्पिक सड़क की भी व्यवस्था होगी। भुक्कल की छुछकवास में बाईपास की मांग पर मंत्री ने कहा कि इसके लिए किसानों से ई-भूमि पोर्टल पर जमीन के आवेदन मांगे हैं।
लिखित में दिया जवाब
अपग्रेड होगा मोरनी स्वास्थ्य केंद्र
कालका विधायक प्रदीप चौधरी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लिखित में जवाब दिया और बताया कि मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का दर्जा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी ) तक अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए स्टडी करवा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 80 हजार से 1 लाख 20 हजार की जनसंख्या पर स्थापित होता है। मापदंडों के अनुसार, 2 से ढाई एकड़ भूमि की जरूरत होती है।