मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम सेक्टर-4 मेन मार्केट में बनेगी सड़क

10:11 AM Nov 10, 2024 IST
गुरुग्राम के सेक्टर -4 में शनिवार को सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करते विधायक मुकेश शर्मा पहलवान। -हप्र

गुरुग्राम, 9 नवंबर (हप्र)
विधायक मुकेश शर्मा ने शनिवार को सेक्टर 4 मेन मार्केट सड़क के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। शिलान्यास समारोह में मुकेश शर्मा ने कहा कि यह सड़क क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, क्योंकि यह उनके आवागमन को सुगम बनाएगी और जीवन को सरल करेगी। हमारी प्राथमिकता हमेशा यह रही है कि हम गुरुग्राम के नागरिकों को अधिक से अधिक जनकल्याणकारी सुविधाएं उपलब्ध कराएं, ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके। आप सभी के विश्वास और समर्थन के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। तारकोल से बनाई जा रही इस सड़क की अनुमानित लागत 32 लाख रुपये है। यह सड़क पूरे मेन रोड मार्केट को कवर करेगी, जिससे न केवल यातायात में सुगमता आएगी, बल्कि क्षेत्र के व्यापारियों और निवासियों के लिए भी सुविधाएं बढ़ेंगी।
लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चुनाव से पहले भी यहां आया था जब स्थानीय निवासियों ने सड़क से संबंधित समस्याएं साझा की थीं। आज हमने इस समस्या के समाधान की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है। आने वाले 5 सालों में हम गुरुग्रामवासियों से किए गए हर वादे को मेहनत से पूरा करेंगे और अपने गुरुग्राम को और भी बेहतर बनाएंगे।
इस अवसर पर सेक्टर -4 और आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधियों और समस्त सरदारी की उपस्थिति रही। इसके साथ ही भाजपा के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और निगम कर्मी भी इस महत्वपूर्ण मौके पर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement