सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
रामपुर बुशहर (हप्र)
नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन झाकड़ी में 36वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन परियोजना के सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया। इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 की थीम ‘सड़क सुरक्षा नायक बनें’ है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कर्मचारियों, अधिकारियों व उनके परिजनों एवं स्कूली बच्चों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ फन गेम्स का भी आयोजन किया गया। साथ में वाहन निरीक्षण के माध्यम से परियोजना के सभी वाहनों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने व हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल 1.50 लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जानें गंवाते हैं।