गांवों में भी रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर हुआ मजबूत : ज्ञानचंद
पंचकूला, 15 फरवरी (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने बृहस्पतिवार को गांव भरेली से भगवानपुर तक 1.09 किलोमीटर लम्बी सड़क की रिकारपेटिंग और पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। यह कार्य 20 लाख रुपये से लगभग चार महीने में पूरा होगा। इस सड़क की रिकारपेटिंग और पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इस सड़क के बनने से भरेली और भगवानपुर के बीच यातायात और सुगम होगा। साथ ही किसानों को बरवाला मंडी में फसल लेकर जाने में विशेष सुविधा होगी। गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि गांव में रहने वाले लोगों को शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में शहरों के साथ-साथ गांवों में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है, जिससे लोगों का आवागमन सुगम हुआ है। आज प्रदेश का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है। उन्होंने एनएच-73 का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में यह राजमार्ग 10 साल तक लम्बित पड़ा रहा, परन्तु वर्तमान सरकार के आते ही वर्ष 2015 में इस राजमार्ग का कार्य प्रारम्भ हुआ और डेढ़ वर्ष में लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से यह राजमार्ग बनकर तैयार हुआ है। इस राजमार्ग के बनने से पंचकूला की तकदीर और तस्वीर बदली है और लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। वर्तमान सरकार द्वारा गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, सरपंच भरेली अमन कुमार, सरपंच भगवानपुर हरचरण सिंह, पूर्व सरपंच भगवानपुर जितेन्द्र, राहुल राणा, धर्मेन्द्र संधू, संदीप राणा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के जेई जोगिन्द्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।