मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अग्रोहा में सड़क व बिजली-पानी की समस्या, समाधान नहीं किया तो होगा प्रदर्शन : गर्ग

08:36 AM May 27, 2025 IST
हिसार में सोमवार को प्रतिनिधियों को संबोधित करते अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग। -हप्र

हिसार, 26 मई (हप्र)
जनप्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में अग्रोहा की समस्याओं पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में बिजली व पानी की भारी किल्लत है। थोड़ी सी बारिश में अग्रोहा की सर्विस रोड पानी से भर गई है और सभी बरसाती नालें बंद पड़े है। अग्रोहा धाम व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की सर्विस रोड पर लगभग 2 फुट पानी भरा हुआ है। सरकार ने अगर अग्रोहा में सड़क, बिजली, पानी व बरसाती नाले की समस्या का समाधान नहीं किया तो अग्रोहा में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अग्रोहा में सर्विस रोड व बरवाला, आदमपुर रोड पूरी तरह से टूटी हुई है। बड़े शर्म से कहना पड़ता है मैन रोड व सर्विस रोड पर लाईटें तक जलती नहीं है। सरकार को अग्रोहा की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। सरकार अग्रोहा में चहुंमुखी विकास की बात करती है मगर अग्रोहा में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है जबकि अग्रोहा में अनेकों बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्र के अनेकों मंत्री व मुख्यमंत्री नायब सैनी तक आ चुके हैं।
अग्रोहा में सिर्फ घोषणा के सिवाय कोई काम नहीं हुआा है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल बनाने की घोषणा होने के बावजूद आज तक अस्पताल की मंजूरी सरकार ने नहीं दी है, जिसके कारण जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। अग्रोहा के विकास के लिए सरकार को विशेष पैकेज देना चाहिए ताकि अग्रोहा की हालात जो खस्ता हो चुकी है, उसको ठीक करवाया जा सकें। सरकार को अग्रोहा बस अड्डा जो कई साल से बंद पड़ा है, उसे तुरंत प्रभाव से चालू करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement