रोड़ समाज को मिले केन्द्र व राज्यों में आरक्षण : राजेन्द्र आर्य
करनाल,16 जून (हप्र)
अखिल भारतीय रोड़ समाज आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र आर्य दादूपुर ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोड़ समाज को केन्द्र व राज्यों में ओबीसी आरक्षण दिया जाये, जिसके लिए संघर्ष समिति लंबे समय से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अभी-अभी यूपीएससी सिविल सेवा का परिणाम आया है और रोड़ समाज के कई बच्चे आरक्षण के अभाव में परिणाम में अपनी जगह नहीं बना पाये जबकि उनसे कम नम्बर लेने वाले ओबीसी श्रेणी के बच्चे उर्तीण हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी कारण अब समाज का एक बड़ा तबका भारत में रोजगार न मिलने के कारण विदेशों में रोजगार की तलाश के लिए जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोड़ समाज आगामी चुनावों में राजनीतिक पार्टियों के साथ टिकटों की शर्त पर चुनावी समझौते करेगा। अध्यक्ष ने कहा कि संसद के मानसून सत्र के दौरान आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली में सम्मेलन करके सांसदों व मंत्रियों को ज्ञापन सौंपेगे। 18जून को रविवार को कुरुक्षेत्र में समाज की एक पंचायत का आयोजन किया जायेगा।