मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी की नयी पाइपलाइन बिछाने को लेकर रास्ता बन्द

07:13 AM Jan 17, 2025 IST
नरवाना में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभाग द्वारा नयी पाइपलाइन बिछाने का शुरू हुआ कार्य।-निस

नरवाना (निस) : नरवाना में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभाग द्वारा नयी पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए गुरुवार को रेलवे स्टेशन मार्ग को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक यातायात के लिए बंद कर दिया गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सड़क को बंद करने का निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि खुले मार्ग पर काम करने से जाम की स्थिति बन सकती थी और पाइपलाइन बिछाने का कार्य बाधित हो सकता था। पिछले कुछ दिनों से मार्ग की सडक़ उखड़ी हुई थी। जिसे देखते हुए एक दिन में ही पूरा काम निपटाने का लक्ष्य रखा गया। हालांकि इस दौरान स्थानीय दुकानदारों और आम नागरिकों को कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ा। विभाग का कहना है कि यह अस्थायी असुविधा शहर के कई इलाकों में पीने के पानी की दीर्घकालिक समस्या के समाधान के लिए आवश्यक थी।

Advertisement

Advertisement