मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राजपुरा में अंडरब्रिज रोड पर सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला

08:07 AM Sep 11, 2024 IST
राजपुरा में मंगलवार को अंडरब्रिज रोड पर धंसी सड़क का जायजा लेने के बाद जानकारी देते नगर कौंसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री व अन्य। -निस

राजपुरा, 10 सितंबर (निस)
चौबीस घंटे आवाजाही वाली सड़क पर उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब अंडरब्रिज रोड पर अचानक कई फीट तक धंसने वाली सड़क का समय रहते पता चल गया। इस पर नगर कौंसिल बिना देरी किए सड़क यातायात को रोकते हुए सड़क ठीक करने में जुट गई। सड़क से यातायात ठप होने की वजह से आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अंडरब्रिज रोड पर चौबीस घंटे यातायात रहता है, क्योंकि अंडरब्रिज वाले रास्ते से लोग अम्बाला, पटियाला, संगरूर, बठिंडा, दिल्ली की तरफ से वाहनों की मदद से आते-जाते रहते हैं। लेकिन दोपहर को उस समय लोगों को हैरानी हुई, जब कई फीट तक सड़क धंस गई। सड़क धंसने की खबर नगर कौंसिल को मिलने पर कौंसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पंहुचे। कर्मचारियों द्वारा जेसीबी की मदद से धंसी सड़क पर जमा पानी को निकाला गया। किसी भी खतरे की आशंका को दूर करने के इरादे से दोनों तरफ बेरिकेड लगाकर यातायात को बंद कर दिया गया। नगर कौंसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री ने बताया कि सड़क के धंसने की खबर मिलते ही समस्या को दूर करने के लिए वह व उनकी टीम मौके पर पहुंचे। दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर यातायात को रोक दिया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि रोड पर पानी की पुरानी पाइप लाइन की वजह से पानी के लीकेज
अथवा प्रेशर की वजह से सड़क धंस गई होगी।

Advertisement

Advertisement