मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फ़र्रुख़नगर में होगा सड़क व रेल नेटवर्क का विस्तार

09:00 AM Apr 14, 2025 IST
featuredImage featuredImage
गुरुग्राम में रविवार को राव नरवीर सिंह सेक्टर- 3 में दीनदयाल जन आवास योजना के तहत बनाए मकान की चाबी उनके मालिकों को सौंपते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 13 अप्रैल (हप्र)
ऐतिहासिक फ़र्रुख़नगर शहर को बदलने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को महत्त्वाकांक्षी विकास कार्यक्रम की घोषणा की। सिंह ने राज्य की पंचवर्षीय योजना के तहत रेल और सड़क संपर्क में व्यापक सुधार लाने वाली अनेक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि फ़र्रुख़नगर को आसपास के नगरों तथा दूरस्थ क्षेत्रों से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। शीघ्र ही एक रेल नेटवर्क फ़र्रुख़नगर को झज्जर से जोड़ेगा, जिससे हिसार, रोहतक और अंततः दिल्ली तक की यात्रा सुगम होगी।
इसके अतिरिक्त, मौजूदा बाईपास का विस्तार कर शहर के चारों ओर एक रिंग रोड बनाया जाएगा, जिससे न केवल स्थानीय यातायात में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
दीन दयाल जन आवास योजना के तहत सेक्टर 3 में स्थित एसएचएफ होम्स के नए मकान मालिकों को चाबी सौंपने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने धानकोट और चंदू बुढेरा क्षेत्रों में चल रही ट्रैफिक समस्याओं को स्वीकार किया, जहां स्कूल बसों और यात्रियों को लगातार जाम का सामना करना पड़ता है।
इन बाधाओं को दूर करने के लिए, इस वर्ष से दो नए बाईपास सड़कों का निर्माण शुरू किया जाएगा, जिन्हें अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य है। फ़र्रुख़नगर अपनी ऐतिहासिक महत्ता के लिए लंबे समय से जाना जाता है। अब, सरकारी सहयोग बढ़ने के साथ, यह शहर वाणिज्य, आवासीय विकास और सार्वजनिक सुविधाओं का एक प्रमुख केंद्र बनने की दहलीज पर है।

Advertisement

Advertisement