For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जागरूक होकर बच सकते हैं सड़क दुर्घटनाओं से : धर्मबीर

07:57 AM Jan 11, 2025 IST
जागरूक होकर बच सकते हैं सड़क दुर्घटनाओं से   धर्मबीर
भिवानी में शुक्रवार को सांसद धर्मबीर सिंह अभियान के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 10 जनवरी (हप्र)
स्माइल फाउंडेशन की ओर से वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनसीसी इकाई एवं ज्योतिबाफुले धर्मार्थ ट्रस्ट व जिला यातायात पुलिस भिवानी के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। विश्व में सबसे ज्यादा मौतें रोड एक्सीडेंट के कारण होती हैं, जिनसे बचाव का सबसे बेहतर तरीका जागरूक होना है। हम सबको यातायात नियमों के प्रति सचेत रहते हुए आमजन को भी जागरूक करना होगा, तभी अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है।
यह बात स्माइल फाउंडेशन द्वारा वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनसीसी इकाई एवं ज्योतिबाफुले धर्मार्थ ट्रस्ट व जिला यातायात पुलिस भिवानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स अपनी दिनचर्या को सुधारकर बेहतर स्वास्थ्य पा सकते हैं। आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ सांसद धर्मबीर सिंह, महंत चरणदास, वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, स्माइल फाउंडेशन के प्रभारी डॉ. अनिल तंवर, सदस्य सुनील डावर, डॉ प्रोमिला सुहाग, डॉ रीना, ज्योतिबा फुले फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश सैनी, पर्यावरण प्रहरी धीरज कक्कड़, विजय सिंहमार, मोनिका सैनी द्वारा वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाते हुए किया।
वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम सभ्य जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। यातायात पुलिस के प्रभारी सुरेश कुमार ने सड़क सुरक्षा अभियान पर तथ्यात्मक व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को सजग किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement