मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फतेहाबाद में फ्लाईओवर पर सड़क हादसा, डॉक्टर की पुत्रवधू की मौत

01:04 PM Jun 25, 2024 IST
फतेहाबाद फ्लाईओवर पर क्षतिग्रस्त कार। हप्र

फतेहाबाद, 25जून (हप्र)

Advertisement

Road accident on flyover: भूना रोड फ्लाईओवर के ऊपर मंगलवार तड़के सड़क हादसा हुआ। हादसे में सिरसा के एक प्रसिद्ध  डॉक्टर की पुत्रवधू की मौत हो गई। वह अपनी बेटी और बहन के साथ कैब किराए पर लेकर सिरसा से दिल्ली जा रही थी, जहां से उन्हें माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन पकड़नी थी।

फतेहाबाद में गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। मृतका गाड़ी में आगे बैठी थी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल फतेहाबाद लाया गया है।

Advertisement

सिरसा के अंबेडकर चौक में ओपी आई क्लीनिक के संचालक डॉक्टर ओपी चौधरी की पुत्रवधू ममता चौधरी (पत्नी अभय चौधरी) अपनी 18 वर्षीय बेटी मन्नत और बहन शालू के साथ सुबह सिरसा से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। गाड़ी चालक चला रहा था।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें दिल्ली से माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन पकड़नी थी और इससे पहले हिसार में भी उन्हें रुकना था, इसलिए वह सिरसा से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

करीब पांच बजे के आसपास गाड़ी फतेहाबाद के भूना रोड ओवरब्रिज पर पहुंची तो गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। गाड़ी पूरी तरह पिचक गई।

बताया जा रहा की ममता चौधरी गाड़ी में आगे बैठी थी। घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया , जबकि बाकी लोगों को मामूली चोटे आई है।

Advertisement
Tags :
Accident on flyoverDeath of doctor's daughter-in-lawDoctor OP ChaudharyFatehabad accidentharyana newsHindi NewsOP Eye ClinicRoad accident on flyoverओपी आई क्लीनिकडॉक्टर ओपी चौधरीडॉक्टर की पुत्रवधू की मौतफतेहाबाद हादसाफ्लाईओवर पर सड़क हादसाफ्लाईओवर पर हादसाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार