मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होशियारपुर में सड़क हादसा, पिंजौर के एक परिवार के 3 लोगों की मौत

08:38 PM Aug 13, 2022 IST

होशियारपुर, 13 अगस्त (एजेंसी) पंजाब के होशियारपुर जिले में एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना यहां से करीब 36 किलोमीटर दूर सतनौर गांव के पास शुक्रवार शाम को हुई। परिवार हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर का रहने वाला था और कार से होशियारपुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रविंदर सिंह (40), उसकी पत्नी दिव्या और एक साल के जैविक के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुई हरजीत कौर (54), सौरव (33), सचनूर सिंह (छह) और गीतू (32) को गढ़शंकर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि जैविक सौरव का बेटा था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement