For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Road Accident In Hathin : तेज रफ्तार का कहर, डंपर ने 2 युवकों को मारी टक्कर; केस दर्ज

08:11 PM Mar 18, 2025 IST
road accident in hathin   तेज रफ्तार का कहर  डंपर ने 2 युवकों को मारी टक्कर  केस दर्ज
Advertisement

हथीन, 18 मार्च (निस) :

Advertisement

तेज रफ्तार डंपरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में डंपरों की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिए। उटावड़ थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव रूपडाका निवासी उसमान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मंगलवार दोपहर बाद करीब दो बजे वह बाइक पर कब्रिस्तान के सामने खड़ा था। उटावड़ मोड़ की तरफ से गांव रूपडाका निवासी वाहिद खान व राहुल भी वहां आकर खड़े हो गए। तीनों आपस में बात कर रहे थे। उसी दौरान हथीन की तरफ से तेज रफ्तार में डीएलटी डंपर आया और वाहिद खान व राहुल को सीधी टक्कर मार दी।

Advertisement

डंपर नंबरों के आधार पर केस दर्ज
टक्कर के बाद डंपर से उतर गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। उसमान साइड में होने के कारण मुश्किल से बच पाया। कुछ दूरी पर डंपर को खड़ा कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर नंबरों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

चालक को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
पीएसआइ सुनील कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिए। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement