मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Road Accident : संगरूर-चंडीगढ़ हाईवे पर कार पलटी, डीएसपी के बेटे की मौत, एक घायल

03:01 PM Jul 13, 2025 IST
संगरूर के भवानीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी कार। -निस

संगरूर, 13 जुलाई (निस)
संगरूर-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फग्गूवाला कैंचियां स्थित ओवरब्रिज पर रात करीब 1.30 बजे टायर फटने से एक वरना कार पलट गई। हादसे में कार चला रहे युवक एकमवीर सिंह (22), पुत्र सतनाम सिंह (डीएसपी पटियाला) की मौत हो गई। दूसरा युवक हरजोत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। रोड सेफ्टी फोर्स के प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि फग्गूवाला कैंचियां में एक सड़क दुर्घटना हुई है। सूचना मिलते ही उनकी पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने दोनों युवकों को भवानीगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उनमें से एकमवीर सिंह की मौत हो चुकी थी और युवक हरजोत सिंह गंभीर रूप से घायल था। हरजोत सिंह को पटियाला रेफर कर दिया गया। इस मौके पर जसविंदर सिंह ने बताया कि वह दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाने के लिए रात दो बजे से ही कालाझाड़ टोल प्लाजा पर फोन कर रहे थे, लेकिन टोल प्लाजा की ओर से सुबह दस बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Advertisement

Advertisement