मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Road accident: महाकुंभ से लौट रहे हरियाणा के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला की मौत

11:04 AM Feb 25, 2025 IST

सुलतानपुर (उप्र), 25 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Road accident: सुलतानपुर जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में महाकुंभ से लौट रहे हरियाणा के श्रद्धालुओं की कार ढकवा ओवर ब्रिज पर डिवाइडर से टकराने से एक महिला की मौत हो गयी और उसके पति, पुत्र, पुत्री समेत चार लोग घायल हो गए।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात हुई इस दुर्घटना में हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली सरोज (48) की मौत हो गयी, वहीं उनके पति अरविंद, बेटा मनीष (कार चालक), बेटी प्रतिज्ञा और पड़ोसी महिला चंद्रकला गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

घायलों को घटनास्थल के करीब चांदा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सरोज को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

चांदा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा का यह परिवार महाकुंभ में स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन कर अयोध्या में

रामलला के दर्शन के लिए जा रहा था। वाराणसी से अयोध्या जाते समय यह हादसा हुआ। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsMahakumbh road accidentRoad AccidentSultanpur accidentमहाकुंभ सड़क दुर्घटनासड़क दुर्घटनासुल्तानपुर हादसाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार