For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Road accident: देहरादून के चकराता में गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत

02:31 PM Jun 26, 2025 IST
road accident  देहरादून के चकराता में गहरी खाई में गिरी कार  चार की मौत
Advertisement

देहरादून, 26 जून (भाषा)

Advertisement

Road accident: देहरादून जिले में चकराता मार्ग पर डाकपत्थर के समीप बृहस्पतिवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया ।

पुलिस ने यहां बताया कि हादसा जजरेड़ में हुआ जहां वाहन अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया ।

Advertisement

तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला गया । हादसे का शिकार हुए सभी व्यक्ति स्थानीय हैं ।

घायल व्यक्ति की पहचान चकराता तहसील के रहने वाले 22 वर्षीय मयंक चौहान के रूप में हुई है । मृतकों में चकराता के कोटी कनासर गांव के मुकेश राणा (21), सहसपुर निवासी प्रियांशु चौहान (22) और भाऊवाला के दीपक सती (25) शामिल हैं ।

Advertisement
Tags :
Advertisement