Road Accident: संगरूर में कार व ट्रक भिंड़त, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर
गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 17 दिसंबर
Road Accident: संगरूर के निकटवर्ती गांव लड्डा के पास एक ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव कांझला के सरपंच सतगुर सिंह और समाज सेवी भगवंत राय जोशी कांझला ने बताया कि गांव के युवक अमनजोत सिंह, सतगुर सिंह और हसनपुर के जगसीर सिंह जग्गी और गुरसेवक सिंह कार से सवार हो कर गांव कांझला से संगरूर जा रहे थे।
जैसे ही वे लड्डा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो संगरूर की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में सतगुर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी कांझला और जगसीर सिंह जग्गी निवासी हसनपुर की मौके पर ही मौत हो गई।
अमनजोत सिंह पुत्र बिट्टू सिंह निवासी कांझला और गुरसेवक सिंह निवासी हसनपुर को अस्पताल ले जाया गया। अमनजोत सिंह कांझला को उसकी गंभीर हालत के कारण अमर अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
हसनपुर निवासी गुरसेवक सिंह का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना सदर धूरी के प्रभारी करमजीत सिंह ने कहा कि परिजनों के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शवों को पुलिस ने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।