For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आरकेएसडी कॉलेज का शानदार प्रदर्शन, 9 विधाओं में पहला स्थान

07:48 AM Nov 18, 2024 IST
आरकेएसडी कॉलेज का शानदार प्रदर्शन  9 विधाओं में पहला स्थान
कैथल के आरकेएसडी काॅलेज की टीम अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में पुरस्कार प्राप्त करती हुई।-हप्र
Advertisement

कैथल, 17 नवंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा क्षेत्रीय महोत्सव, राज्य स्तरीय रत्नावली महोत्सव के बाद आरकेएसडी कालेज ने अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में भी शानदार प्रदर्शन किया है। पानीपत के आईबी महाविद्यालय में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के चारों जोन के विजेता एवं उपविजेता महाविद्यालयों ने तीन दिवसीय महोत्सव की 43 विधाओं में भागीदारी की। आरकेएसडी महाविद्यालय ने 17 विधाओं में भाग लेते हुए 9 विधाओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया। रिचुअल, संस्कृत ड्रामा, जरनल डांस, सांग, माईम, डिबेट एवं मिमिक्री में अव्वल स्थान प्राप्त किए। महाविद्यालय को थिएटर की रनर ट्राफी भी प्राप्त हुई। संस्कृत ड्रामा के दो कलाकारों अभिषेक को श्रेष्ठ अभिनेता एवं जन्नत को श्रेष्ठ अभिनेत्रि का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक विधाओं के संयोजक डा. अशोक अत्रि, सह-सयोजकों प्रो. ऋचा लांग्यान एवं डा. राजीव शर्मा के नेतृत्व में कुल 58 विद्यार्थियों के दल ने इसमें भाग लिया। विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग ने महाविद्यालय को जोनल यूथ फेस्टीवल को श्रेष्ठ ढंग से आयोजित करने के लिए सम्मानित भी किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सोमनाथ सचदेवा ने प्राचार्य डा. संजय गोयल को प्रतिमा भेंट कर यह सम्मान दिया। डा. गीता गोयल भी उनके साथ उपस्थित रही। प्रबंधन समिति के प्रधान अश्विनी शोरेवाले एवं अन्य पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं उनके योगदान की प्रशंसा की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement