RJD-Congress Alliance बिहार चुनाव की बिसात बिछनी शुरू : तेजस्वी ने की खड़गे और राहुल से मुलाकात
12:30 PM Apr 15, 2025 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (एजेंसी)
RJD-Congress Alliance बिहार की सियासत गरमाने लगी है। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। यह अहम बैठक खरगे के आवास पर हुई, जिसमें बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के तालमेल और गठबंधन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
Advertisement
सूत्रों के अनुसार, बैठक में कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, तथा राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा और संजय यादव भी मौजूद रहे।
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं, और ऐसे में यह मुलाकात भविष्य की सियासी दिशा तय करने वाली मानी जा रही है।
Advertisement
Advertisement