For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सांग में गवर्नमेंट कॉलेज जींद की रितु की टीम प्रथम

08:54 AM Nov 19, 2023 IST
सांग में गवर्नमेंट कॉलेज जींद की रितु की टीम प्रथम
जींद स्थित सीआरएसयू में शनिवार को युवा महोत्सव में विजेताओं को सम्मानित करती विधायक निर्मल चौधरी एवं अन्य। -हप्र
Advertisement

जुलाना(जींद), 18 नवंबर (हप्र)
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) जींद में दो दिवसीय युवा महोत्सव शनिवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
युवा महोत्सव के दौरान सांग मंचन में राजकीय महाविद्यालय जींद की रितु और उसकी टीम को प्रथम स्थान मिला। जबकि एसडी एमएम, नरवाना की पूनम ग्रुप को दूसरा, राजकीय आईटीआई नरवाना की काजल समूह को तीसरा स्थान मिला। कहानी लेखन में राजकीय आईटीआई नरवाना की मुकेश को प्रथम, अंकित को दूसरा, गवर्नमेंट कॉलेज सफीदों की तनु को तीसरा स्थान मिला। एक्स्ट्रपर में गवर्नमेंट कॉलेज जींद के अमन को पहला, सीआरएसयू के सौरव का दूसरा, राजकीय नरवाना के अमित को तीसरा स्थान मिला। डिक्लेमेशन में जींद जिला की प्रिया को प्रथम, राजकीय आईटीआई नरवाना की मुस्कान को दूसरा, सीआरएसयू के सौरभ को तीसरा स्थान मिला।
फोटोग्राफी में राजकीय आईटीआई नरवाना के साहिल को प्रथम, राजकीय महिला महाविद्यालय जींद की दनीक्षा को दूसरा और सीआरएसयू के सौरव को तीसरा स्थान मिला। पोस्टर मेकिंग में गोपाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद की वर्षा को प्रथम, सीआरएसयू के शिक्षा को दूसरा तथा राजकीय महिला महाविद्यालय जींद की श्वेता को तीसरा स्थान मिला। फॉक डांस सोलो में एसडीएमएम नरवाना की दीपिका को प्रथम, गवर्नमेंट कॉलेज जींद की गीतांजलि को दूसरा तथा राजकीय आईटीआई जींद की कोमल को तीसरा स्थान मिला। एथलेटिक में राजकीय महाविद्यालय जींद की अंजलि प्रीति व आरती को प्रथम, राजकीय आईटीआई जींद के देवेंद्र विश्वास को दूसरा तथा दिशांत को तीसरा स्थान मिला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement