For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

निबंध लेखन में रितू, कविता गायन में साहिल रहे अव्वल

10:41 AM Apr 28, 2024 IST
निबंध लेखन में रितू  कविता गायन में साहिल रहे अव्वल
इन्द्री के गांव मटक माजरी स्थित महाविद्यालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान करते प्राचार्य डॉ विकास अत्री। -निस
Advertisement

इन्द्री, 27 अप्रैल (निस)
गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थी कानूनी साक्षरता मिशन की तरफ से जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विकास अत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। कानूनी साक्षरता समिति संयोजक डॉ. मंजू रानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण एवं कविता गायन प्रतियोगिताएं करवाई गई।
निबंध प्रतियोगिता डॉ. अनीता, कविता गायन प्रो. डिंपल, पोस्टर मेकिंग डॉ. मीनाक्षी, भाषण प्रतियोगिता नरेश, स्लोगन राइटिंग मंजू सैनी की देखरेख में आयोजित की गई। निर्णायक मंडल की भूमिका हंसराज, श्रुति, नवीन बत्रा, उपेंद्र, दीपक शर्मा, विपिन कुमारी, सुनील दत्त, रणवीर, गुरु चरण सिंह, राजेश मेहरा, बबीता, निर्मला, गुलाब, देवी भूषण व मीरा ने निभाई। उन्होंने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में रितू प्रथम, महक द्वितीय एवं आशु रानी तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में प्रथम सिमरन, द्वितीय ट्विंकल एवं तृतीय स्थान शीतल पर रहे। स्लोगन राइटिंग में तनीषा प्रथम, मुस्कान द्वितीय एवं मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम नितिन, द्वितीय किरण एवं तृतीय स्थान पर अर्चना रही। कविता गायन प्रतियोगिता में लगभग 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें साहिल लटवाल प्रथम, रेनू बाला द्वितीय एवं मोनी तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय पाढ़ा के प्राचार्य डॉ. चमन लाल ने विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. महेंद्र सिंह बागी ने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का पालन करना भी जरूरी होता है।  कार्यक्रम के संचालन में डॉ. पूजा, डॉ. भारती, डॉ. सोनिया, डॉ. श्री भगवान भारद्वाज, डॉ. गीता, डॉ. सुरेश, विभा महत्वपूर्ण सहयोग दिया। मीडिया प्रभारी की भूमिका में डॉ. सविता, डॉ. बोहती व डॉ. सुमन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×