For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rithala-Kundli Corridor : दिल्ली मेट्रो के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को दी मंजूरी, हरियाणा के साथ संपर्क होगा बेहतर

09:17 PM Dec 06, 2024 IST
rithala kundli corridor   दिल्ली मेट्रो के रिठाला कुंडली कॉरिडोर को दी मंजूरी  हरियाणा के साथ संपर्क होगा बेहतर
Advertisement

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Rithala-Kundli Corridor :  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के तहत 26.463 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच संपर्क और बेहतर हो जाएगा।

इस पूरे खंड पर 21 स्टेशन होंगे और सभी ‘एलिवेटेड' होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना को मंजूरी की तारीख से चार साल के अंदर पूरा किया जाना है।

Advertisement

इस परियोजना के तहत शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार किया जाएगा और दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों, जैसे नरेला, बवाना और रोहिणी के कुछ हिस्सों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। परियोजना की पूर्ण लागत 6,230 करोड़ रुपये है।

Advertisement
Tags :
Advertisement