मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ऋषिपाल संगीपुर गन्ना सहकारी समिति के निदेशक बने

10:55 AM Jul 17, 2023 IST
रादौर में गन्ना सहकारी समिति के विजयी रहे ऋषिपाल संगीपुर को फूल माला पहनाकर स्वागत करते समर्थक। -निस
Advertisement

रादौर, 16 जुलाई (निस)
रादौर गन्ना उत्पादक सहकारी समिति के निदेशक का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। गांव संगीपुर के ऋषिपाल ने सीधे मुकाबले में गांव छलौंदी के करनैल सिंह को पराजित करके निदेशक का चुनाव जीता। निदेशक के चुनाव के लिए गन्ना सहकारी समिति रादौर के कार्यालय में मतदान हुआ। पीठासीन अधिकारी सुभाष गौतम व विक्रम कुमार तथा मतदान अधिकारी सुनील दत्त व कौशल कुुमार की देखरेख में मतदान हुआ। गन्ना सहकारी समिति रादौर के माध्यम से शुगर मिलों को गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों को पहले डेलीगेट्स चुना गया था। जोन नंबर दो के निदेशक पद के इस चुनाव में 25 गांवो के चुने गए डेलीगेटस ने मतदान में हिस्सा लिया। गांव संगीपुर के ऋषिपाल को 83 वोट मिले जबकि गांव छलौंदी के करनैल सिंह को 63 वोट मिले। ऋषि पाल संगीपुर 20 वोट से विजयी घोषित किए गए। ऋषि पाल संगीपुर के विजयी होने पर उसके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। गन्ना सोसायटी रादौर के सचिव कर्मसिंह धौलरा ने बताया कि गन्ना समिति के 7 निदेशक पदों के लिए वार्ड नंबर 1 से सुरेंद्र ढांडा कंडरौली, वार्ड नंबर 3 से निशा रानी संघौर, वार्ड नंबर 4 से सरदार जानपाल सिंह मंगौली रांगडान, एससी वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 5 में किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। वार्ड नंबर 6 से राजवंतो देवी नेहरा पत्नी रामरत्तन नेहरा निवासी टोपरा कला, वार्ड नंबर 7 से वागीश कांबोज दोहली निदेशक पहले ही नियुक्त हो चुके हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
ऋषिपालगन्नानिदेशकसंगीपुरसमितिसहकारी
Advertisement