ऋषि गुप्ता बने श्री खाटू धाम ट्रस्ट के प्रधान
09:08 AM Mar 19, 2024 IST
राजपुरा (निस) श्री खाटू धाम ट्रस्ट राजपुरा की एक विशेष मीटिंग प्रधान अश्वनी वर्मा की अगुवाई में हुई जिसमें सर्वसम्मति से 2024- 2025 के लिए प्रधान ऋषि गुप्ता, चेयरमैन दिनेश महेता, वाइस चेयरमैन अश्वनी चावला, सरपरस्त अश्वनी वर्मा, सेक्रेटरी महिंदर सम्मी, कैशियर राकेश आहूजा चुने गए। इस मौके विराट गुप्ता, चन्नी शर्मा, सौरव चौधरी, मोहित, जगदीश शर्मा, कंवल नागपाल, सुरेश हंस, दिनेश, सोनू, रोहित, सत्यम, प्रेम, बाबू, दीपक के अलावा कई अन्य मेम्बर मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement