मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IND vs ENG : ऋषभ पंत ने किया खुलासा- कप्तान शुभमन गिल को क्यों दी गई टॉप मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

09:10 PM Jun 19, 2025 IST

लीड्स, 19 जून (भाषा)

Advertisement

IND vs ENG : भारत के उप कप्तान ऋषभ पंत ने पुष्टि करते हुए कि शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वह कप्तान के बाद 5वें नंबर पर खेलेंगे। विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत को चौथे नंबर पर नया बल्लेबाज ढूंढना होगा और गिल अब इस महत्वपर्ण स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे।

पंत ने कहा कि मुझे लगता है कि अब भी इस बात पर चर्चा चल रही है कि तीसरे नंबर पर कौन खेलेगा। चौथे और पांचवें नंबर पर निश्चित रूप से फैसला हो चुका है। मुझे लगता है कि शुभमन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और मैं 5वें नंबर पर ही खेलूंगा और बाकी हम इस पर चर्चा करते रहेंगे। मैदान के अंदर और बाहर गिल के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैदान के बाहर मेरा और शुभमन का रिश्ता बहुत अच्छा है। अगर आप मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं तो यह रिश्ता आखिरकार मैदान पर भी कायम रहता है। इस बात पर मेरा हमेशा विश्वास रहा है। इंग्लैंड भी अपने संन्यास ले चुके दिग्गज तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बिना खेलेगा।

इंग्लैंड की टीम में इस दिग्गज जोड़ी को नहीं देखकर राहत मिली लेकिन वह मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण को कमतर आंकने के लिए तैयार नहीं हैं। निश्चित रूप से यह बहुत अच्छा लगता है, जब दोनों (एंडरसन और ब्रॉड) टीम में नहीं होते हैं। वे इतने वर्षों से इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं और मैं केवल दो दौरों (इंग्लैंड के खिलाफ) के लिए आया हूं। साथ ही इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण में काफी क्षमता है।

पंत ने कहा कि हम किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहते क्योंकि हमारी टीम भी युवा है। वे अब भी खुद को विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन साथ ही हमें अपनी क्रिकेट खेलनी होगी और जहां जरूरत हो गेंदबाजों तथा विपक्षी टीम का सम्मान करना होगा।

Advertisement
Tags :
Arshdeep SinghBen DuckettBen Stokescricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsENG vs INDHarry BrookHindi NewsJack CrowleyJasprit BumrahJoe RootKL Rahullatest newsOllie PopeRavindra Jadejarishabh pantSai SudarshanShubman GillYashasvi Jaiswalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार