मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

RIP Tushar Ghadigaonkar : बुझ गया अभिनय का एक ओर सितारा, डिप्रेशन के खिलाफ जंग हार गए मराठी एक्टर तुषार घाडीगांवकर

10:36 PM Jun 21, 2025 IST

मुंबई, 21 जून (भाषा)

Advertisement

RIP Tushar Ghadigaonkar : मराठी अभिनेता तुषार घाडीगांवकर ने मुंबई के गोरेगांव पश्चिम इलाके स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि तुषार घाडीगांवकर कथित तौर काम नहीं मिलने के चलते अवसाद में थे। अधिकारी ने बताया कि 34 वर्षीय अभिनेता तुषार घाडीगांवकर ने धारावाहिक, नाटकों और फिल्मों में अभिनय किया था और उन्होंने शुक्रवार रात राम मंदिर इलाके में अपने किराये के फ्लैट में छत के पंखे से फंदा लगा लिया।

Advertisement

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह उस समय घर पर अकेले थे। जब उनकी पत्नी घर लौटीं तो दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचित किया। जब दरवाजा तोड़ा गया तो हमने तुषार घाडीगांवकर छत के पंखे से लटका हुए पाये गए। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।''

गोरेगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फिल्म उद्योग में काम न मिलने के कारण वह अवसाद में थे और उन्हें शराब की लत लग गई थी। अधिकारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार दिन में भांडुप में किया गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत की एक रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMarathi actorRIP Tushar GhadigaonkarTushar GhadigaonkarTushar Ghadigaonkar DeathTushar Ghadigaonkar DiedTushar Ghadigaonkar Suicideदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार