For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

RIP Shefali Jariwala : पराग त्यागी की शेफाली के लिए भावुक पोस्ट, कहा - हर जन्म में आपसे प्यार करूंगा...

01:04 PM Jul 06, 2025 IST
rip shefali jariwala   पराग त्यागी की शेफाली के लिए भावुक पोस्ट  कहा   हर जन्म में आपसे प्यार करूंगा
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 जुलाई (भाषा)

Advertisement

RIP Shefali Jariwala : अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है। ‘कांटा लगा' गाने से लोकप्रियता पाने वाली शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था। वह टेलीविजन की चर्चित हस्तियों में शामिल थीं।

त्यागी ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बिताए पलों की तस्वीरों की एक वीडियो क्लिप साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “परी... मैं हर जन्म में तुम्हें ढूंढ़ लूंगा और हर जीवन में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा... मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।”

Advertisement

शेफाली जरीवाला ने वर्ष 2002 में लता मंगेशकर के गीत ‘कांटा लगा' के रीमिक्स से मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाई थी। बाद में वह ‘नच बलिए' और ‘बिग बॉस 13' जैसे टेलीविजन रिएलिटी शो में भी नजर आईं। मुंबई पुलिस ने उनके निधन के सिलसिले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है।

Advertisement
Tags :
Advertisement