For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

RIP Shefali Jariwala: एक बीमारी जिससे लड़ी थी ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला ने कई साल जंग

10:29 AM Jun 29, 2025 IST
rip shefali jariwala  एक बीमारी जिससे लड़ी थी ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला ने कई साल जंग
फोटो स्रोत X/@shefalijariwala
Advertisement

चंडीगढ़, 29 जून (वेब डेस्क)

Advertisement

RIP Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से रातों-रात मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट यानी हृदयाघात से हुई। हालांकि, मौत की असली वजह का अभी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद भी मौत के कारण पर राय सुरक्षित रखी गई है और मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

लेकिन, शेफाली की सेहत से जुड़ी एक अहम सच्चाई है, जिससे वह सालों तक जूझती रहीं। वह है मिर्गी (Epilepsy)। खुद शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि महज 15 साल की उम्र से उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे। इस बीमारी ने उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डाला, न केवल निजी ज़िंदगी में, बल्कि उनके करियर की दिशा भी इससे प्रभावित हुई।

Advertisement

"पढ़ाई का तनाव, आत्मविश्वास पर असर"

शेफाली ने स्वीकार किया था कि उनकी मिर्गी की शुरुआत स्कूल के दिनों में हुई, जब वह पढ़ाई के भारी तनाव में थीं। उन्होंने कहा था, “मुझे स्टेज के पीछे, क्लास में या सड़क पर कभी भी दौरा पड़ सकता था... इसका मेरे आत्मविश्वास पर बहुत असर पड़ा।”

इस बीमारी के चलते वह लंबे समय तक मीडिया और एक्टिंग से दूर रहीं। उन्होंने कहा था कि उन्हें यह नहीं पता होता था कि अगला दौरा कब पड़ेगा, और यही अनिश्चितता उन्हें लगातार मानसिक दबाव में रखती थी। शेफाली ने इस बात को भी साझा किया था कि मिर्गी के कारण ही वह ज्यादा प्रोजेक्ट्स नहीं कर पाईं।

करियर की चमक, लेकिन निजी संघर्ष

2002 में आए ‘कांटा लगा’ गाने ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे रियलिटी शोज़ में भाग लिया और दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनी रहीं, लेकिन उनकी चमकदार स्क्रीन पर्सनैलिटी के पीछे एक लंबा स्वास्थ्य संघर्ष छिपा था, जिससे वह चुपचाप लड़ती रहीं।

फिल्म इंडस्ट्री शोक में, अंतिम विदाई में उमड़ा सैलाब

शेफाली को शुक्रवार रात 11:15 बजे उनके पति पराग त्यागी मुंबई के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम ओशिवाड़ा श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान परिवार, दोस्त और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें मीका सिंह, शहनाज गिल, विकास गुप्ता, काम्या पंजाबी और दिव्यांका त्रिपाठी शामिल थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement