For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

RIP RJ Simran : इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और RJ सिमरन ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव

08:21 PM Dec 26, 2024 IST
rip rj simran   इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और rj सिमरन ने की आत्महत्या  फंदे से लटका मिला शव
Advertisement

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

RIP RJ Simran :  इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और लोकप्रिय फ्रीलांस रेडियो जॉकी सिमरन सिंह (25 वर्षीय) गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। पुलिस के हवाले से मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात उनका शव उसके कमरे में लटका मिला और मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिमरन (जिन्हें उनके प्रशंसक "जम्मू की धड़कन" के नाम से जानते हैं) के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने आखिरी बार 13 दिसंबर को रील पोस्ट की थी। पुलिस के अनुसार सिमरन के इंस्टाग्राम पर 6,82,000 फॉलोअर्स थे और वह पिछले कई महीनों से सेक्टर 47 के मकान नंबर 58 में अन्य दोस्तों के साथ किराए पर रहती थीं।

Advertisement

सदर थाने के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसी घर में रहने वाली सिमरन की एक दोस्त से इसकी सूचना मिली। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि सिमरन का कमरा अंदर से बंद था। टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि वह फंदे से लटकी हुई थी।

घटना की सूचना मिलने के बाद यहां पहुंचे उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह कुछ समय से परेशान थीं। थाना प्रभारी ने कहा, "हमने आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।"

Advertisement
Tags :
Advertisement