RIP OP Chautala: योग गुरु बाबा रामदेव, सांसद जिंदल सहित गणमान्य पहुंचे ओपी चौटाला के निधन पर शोक जताने
आनंद भार्गव/हप्र, सिरसा, 24 दिसंबर
RIP OP Chautala: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के उपरांत देशभर से गणमान्य लोग व राजनीतिज्ञ शोक जताने के लिए तेजाफार्म हाऊस पहुंच रहे हैं। मंगलवार को कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल, योग गुरु बाबा रामदेव, पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल, उद्योग एवं वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री राव नरबीर सिंह, पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई इत्यादि शोक जताने पहुंचे।
तेजाखेड़ा फार्म हाउस में इनेलो नेता अभय चौटाला, अजय चौटाला, पूर्वमंत्री रणजीत सिंह सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे। शोक जताने आए गणमान्य लोगों ने चौ. ओम प्रकाश चौटाला को लोहपुरुष एवं कुशल राजनीतिज्ञ बताया। चौटाला परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संत्पत परिवार को सांत्वना दी।
ओम प्रकाश चौटाला की अस्थियों की प्रदेशभर में निकाली जाएगी कलशयात्रा, बनाया शेड्यूल
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के उपरांत उनकी अस्थियों की कलश यात्रा निकाली जाएगी। 27 दिसंबर से लेकर 29 दिंसबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी। 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे फतेहाबाद तथा 11 बजे हिसार यात्रा पहुंचेगी, जिसके प्रभारी उमेद लोहान रहेंगे। इसके पश्चात 12.30 बजे भिवानी, डेढ़ बजे दादरी, ढाई बजे महेंद्रगढ़ नारनौल यात्रा पहुंचेगी, जहां जसबीर ढिल्लो व विजय पंचगामा को प्रभारी बनाया गया है।
शाम साढ़े 4 बजे यात्रा रेवाड़ी पहुंचेगी जहां पूर्व विधायक रणबीर मंदोला की अगुवाई में यात्रा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम गुरुग्राम में होगा। 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे गुरुग्राम में डा. राजपाल, साढ़े दस बजे फ रीदाबाद व साढ़े 11 बजे पलवल में देवेंद्र चौहान यात्रा की अगुवाई करेंगे। 12.30 बजे यात्रा मेवात पहुंचेगी जहां रणबीर मंदोला व सुबान खान अगुवाई करेंगे। ढाई बजे यात्रा झज्जर पहुंचेगी जहां कपूर राठी व जितेंद्र राठी अगुवाई करेंगे। साढ़े 3 बजे रोहतक मे पूर्व विधायक बलवंत मायना, डा. नफे सिंह तथा साढ़े चार बजे सोनीपत में रामफल कुंडू की अगुवाई में कलशयात्रा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम पानीपत में होगा।
28 दिसंबर को सुबह 9 बजे पानीपत में रामफल कुंडू, 10 बजे जींद व 11 बजे कैथल में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा यात्रा की अगुवाई करेंगे। 12 बजे करनाल में रामफल कुंडू, एक बजे यमुनानगर में शेर सिंह बड़शामी, 2 बजे पंचकूला व तीन बजे अंबाला में प्रकाश भारती की अगुवाई में कलश यात्रा पहुुंचेगी। शाम 4 बजे कुरुक्षेत्र में शीशपाल जंधेड़ी की अगुवाई में कलश यात्रा निकलेगी।