For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

RIP Deb Mukherjee : अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन, 83 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

07:51 PM Mar 14, 2025 IST
rip deb mukherjee   अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन  83 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
Advertisement

मुंबई, 14 मार्च (भाषा)

Advertisement

RIP Deb Mukherjee : निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और अभिनेता एवं फिल्मकार देब मुखर्जी का 83 वर्ष की आयु में मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे।

उनके प्रतिनिधि द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि हमें आपको अभिनेता और उत्तरी मुंबई दुर्गा पूजा के प्रेरक देबू मुखर्जी के निधन की सूचना देते हुए बहुत दुख हो रहा है। वह सुबह हमें छोड़कर चले गए। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र जुहू स्थित पवन हंस शवदाह गृह में किया गया।

Advertisement

मुखर्जी 1960 और 1970 के दशक में 'तू ही मेरी जिंदगी', 'अभिनेत्री', 'दो आंखें', 'बातों बातों में', 'जो जीता वही सिकंदर', 'किंग अंकल' और 'कमीने' जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे।

सदस्यों और करीबी दोस्तों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी
देब मुखर्जी ने मिथुन चक्रवर्ती, काजल किरण और योगिता बाली अभिनीत 1983 में प्रदर्शित हुई फिल्म "कराटे" का निर्देशन भी किया। काजोल, रानी मुखर्जी, जया बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन सहित कई परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

Advertisement
Tags :
Advertisement