मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम रहा शानदार

07:50 AM May 15, 2024 IST
टोहाना : ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं के मेधावी विद्यार्थी स्कूल प्रबंधन के साथ। -निस
Advertisement

टोहाना, 14 मई (निस)
ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा दसवीं व बारहवीं के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। कक्षा दसवीं में विद्यालय की छात्रा यशवी ने 97 प्रतिशत अंक लेकर पूरे टोहाना ब्लॉक व स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता तथा स्कूल का नाम रोशन किया। इसी तरह भवि ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में द्वितीय स्थान तथा गोरिका व वंशिका ने 95 प्रतिशत अंकों से तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 62 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इसी तरह बारहवीं के विद्यार्थियों ने भी बोर्ड रिजल्ट में शानदार उपलब्धि हासिल की। कक्षा बारहवीं में विज्ञान संकाय में कृष किनरा ने भी पूरे टोहाना ब्लॉक व स्कूल में 93.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, अमृत ने 91.4 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान तथा हरमन ने 90.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह वाणिज्य संकाय में हर्षदीप ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, हिमानी ने 92.6 प्रतिशत से द्वितीय स्थान तथा जैसमीन ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में प्रभजोत ने 89.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, प्रदीप ने 83.6 प्रतिशत से द्वितीय स्थान व यशस्वी ने 80.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल आदेश शर्मा व स्कूल चेयरमैन प्रदीप मड़िया ने भी खुशी जताई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement