मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव में ‘धांधली’... राहुल के आरोप को चुनाव आयोग ने बताया बेतुका

05:00 AM Jun 08, 2025 IST
राहुल गांधी की फाइल फोटो।

अदिति टंडन/ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 7 जून
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। इसमें पार्टी नेता के 2024 के महाराष्ट्र चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग और धांधली’ के आरोपों का खंडन किया गया। चुनाव आयोग ने एक बयान में राहुल के आरोपों को ‘बेतुका’ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि विपक्षी दलों ने पिछले दो चुनाव चक्रों में उन प्रमुख राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है, जहां मतदाता सूची में महाराष्ट्र की तुलना में अधिक संख्या में मतदाता जोड़े गए थे।
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, ‘मतदाताओं द्वारा प्रतिकूल निर्णय के बाद चुनाव आयोग को समझौतावादी बताकर बदनाम करने की कोशिश पूरी तरह से बेतुकी है.... किसी के द्वारा फैलाई जा रही गलत सूचना न केवल कानून के प्रति अनादर का संकेत है, बल्कि अपने ही राजनीतिक दल द्वारा नियुक्त हजारों प्रतिनिधियों के प्रति अपमान का संकेत है।’ गौर हो कि महाराष्ट्र संबंधी आरोपों के साथ ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगली बार बिहार और जहां भी भाजपा हार रही है, वहां मैच फिक्सिंग होगी। आरोप जड़ते हुए राहुल ने कहा, ‘चुनाव आयोग की नियुक्ति के लिए पैनल में धांधली; मतदाता सूची में गड़बड़ी, फर्जी मतदाता और फर्जी मतदान।’

Advertisement

 

‘टालमटोल से नहीं, सच बोलने से विश्वसनीयता बचेगी’
राहुल ने देर शाम एक संदेश में चुनाव आयोग को जवाब देते हुए कहा कि टालमटोल से नहीं, सच बोलने से विश्वसनीयता बचेगी। राहुल ने चुनाव आयोग से कहा, ‘अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों के लोकसभा और विधानसभा के हालिया चुनावों के लिए समेकित, डिजिटल, मशीन-पठनीय मतदाता सूची प्रकाशित करें। महाराष्ट्र के मतदान केंद्रों से शाम 5 बजे के बाद की सभी सीसीटीवी फुटेज जारी करें।’

Advertisement

Advertisement