For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोडवेज की लारी में फर्स्ट एड बॉक्स के साथ करें सवारी

09:15 AM Jul 01, 2023 IST
रोडवेज की लारी में फर्स्ट एड बॉक्स के साथ करें सवारी
कैथल में शुक्रवार को रोडवेज की बसों में लगा फर्स्ट एड बाक्स।-हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 30 जून
रोडवेज की लारी में अब आप शान से सवारी कर सकते हैं। दैनिक ट्रिब्यून में समाचार प्रकाशित होने के बाद रोडवेज ने व्यवस्था को सुधारा और बसों में फर्स्ट एड बाक्स लगाने शुरू कर दिए हैं। कैथल डिपो ने 200 कंंडक्टरों को दवाइयों से भरे बॉक्स बांटे और कहा कि अब आप इन फर्स्ट एड बाक्सों की देखभाल करें। विपरीत हालात में कम से कम यात्रियों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा सकता है।

Advertisement

परिचालक को दवाइयों का बाक्स देते रोडवेज अधिकारी। -हप्र

परिचालक को दवाइयों का बाक्स देते रोडवेज अधिकारी। -हप्र
कैथल डिपो ने भारतीय प्रधानमंत्री जनऔषधी केन्द्र से दवाइयां खरीदकर बसों के कंडक्टरों को दिये गये। हैंड प्लास्टर, पैरासिटामोल और डिसप्रीन की गोली, सिप्रेट, कैंची, प्लेन पट्टी, कोटन सहित कई अन्य दवाइयां बाक्स में रखने के लिए दिये हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब ये फर्स्ट एड बाक्स कंडक्टर रखेंगे, ताकि जरूरी पड़ने पर इनका प्रयोग हो सके। दवाइयों के बाक्स बसों के हिसाब से नहीं बल्कि इस बार कंडक्टरों को बांटे गये। कैथल डिपो में इस समय 300 परिचालक हैं और 185 बसें हैं।

दैनिक ट्रिब्यून द्वारा प्रकाशित समाचार

गौर हो कि दैनिक ट्रिब्यून ने कई दिन पहले ‘दवा नदारद बक्सा भारी, ऐसी रोडवेज की लारी’ नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। रोडवेज विभाग ने इस खबर का संज्ञान लिया और दवाइयां का आर्डर दिया। दवाइयां आते ही परिचालकों को दवाइयों से भरे फर्स्ट एड बाक्स दिए गए। रोडवेज जीम अजय गर्ग ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र से दवाइयां खरीदकर परिचालकों को दी गई है। विभाग का उद्देश्य है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement