किक बॉक्सिंग विश्व कप में 4 स्वर्ण जीतकर लौटी रिद्धिमा का किया स्वागत
फरीदाबाद, 22 अप्रैल (हप्र)
फरीदाबाद जिले की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित हो रही विश्व कप किक बॉक्सिंग में 4 स्वर्ण पदक जीत कर भारत देश, हरियाणा प्रदेश, फरीदाबाद जिले का नाम रोशन करने का काम किया। आज भाजपा के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने घर पहुंच कर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वशिष्ठ ने कहा कि इस सफलता से फरीदाबाद के अलावा पूरे ब्लॉक निवासी उत्साहित हैं। उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान थाइलैंड की खिलाड़ियों को हराकर फाइनल राउंड में भारत के लिए 4 स्वर्ण पदक जीते। वॉको इंडिया किक बॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लगभग 42 देशों के 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और भारतीय टीम ने दूसरे दिन शानदार सफलता हासिल की है। रिद्धिमा कौशिक ने किक लाइट इवेंट के 55 किलोग्राम, 60 किलोग्राम वजन भार वर्ग में 2 स्वर्ण पदक जीते देश, प्रदेश को गौरवान्वित किया है। बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए पिता सुरेंद्र कौशिक, माता रितु कौशिक ने बताया कि रिद्धिमा कौशिक निरंतर किक बॉक्सिंग में मेडल जीत रही है।