रिद्धी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता रजत पदक
करनाल (हप्र) : गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल की होनहार छात्रा रिद्धी फोर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तीरंदाजी में सिल्वर मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने बताया कि मेघालय की राजधानी शिलोंग में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एनसीसी कैडेट्स रिद्धी फोर ने आर्चरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतवर्ष में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य ने बताया कि रिद्धी एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी है और इसने विदेशों में भी अनेक मेडल जीते हैं। रिद्धी का कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया और कॉलेज की तरफ से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का विश्वास दिलााय। रिद्धी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच पिता मनोज फोर, खेल इंचार्ज डा. देवी भूषण, डीपी वजीर सिंह, मुख्य कोच सुभाष तंवर तथा अपनी मेहनत को दिया है।