रिचा को खाली बैठना पसंद नहीं
ए.चक्रवर्ती
अभिनेत्री रिचा चढ्डा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज़ ‘कैडी’ की तैयारी में जमकर पसीने बहा रही हैं। हाल ही में इसके लिए उन्होंने कुछ महिला पुलिस अफसर से मुलाकात की है। देखा जाए तो संजीदा अभिनेत्री रिचा को इससे पहले भी अपने रोल के प्रति इस तरह से समर्पित होकर काम करते हुए देखा गया है। अब यह दीगर बात है कि उनके हिस्से में ऐसी फिल्में ज्यादा आती हैं, जिनका दर्शकवर्ग बहुत कम होता है। अपनी पिछली फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ के लिए भी उन्होंने जमकर मेहनत की थी। पर रिलीज़ के बाद इस फिल्म का बुरा हश्र हुआ। लेकिन ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ , ‘फुकरे’, ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’, ‘पंगा’ जैसी जिन मसाला फिल्मों में वह दिखाई पड़ीं, उसमें उन्हें इगनोर करना मुश्किल हो जाता है। उम्दा अभिनेत्री रिचा की अच्छी बात यह है कि वह घर में बैठना बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। कोई भी निर्देशक उन्हें अपने किसी प्रोजेक्ट में लेकर बिल्कुल निश्चिंत हो जाता है। क्योंकि उसके बाद की उनकी तैयारी काबिले-तारीफ होती है। आजकल वह कैडी में भी ऐसे ही डूबी हुई हैं।
सतर्क हो गई हैं निधि
निधि सुबैया का नाम काफी फिल्म प्रेमियों के लिए थोड़ा अनजाना हो सकता है लेकिन वह साउथ की खास तौर से कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों की एक व्यस्त अभिनेत्री हैं। मगर अब लगभग एक साल बाद उन्होंने फिर हिंदी फिल्मों में अपनी जद्दोजेहद शुरू की है। नेटफ्लिक्स की दो फिल्मों के अलावा निधि एक अनाम हिंदी फिल्म पाने में सफल हो गई है। यह एक अच्छी बात है कि उनकी पिछली सफल कन्नड़ फिल्मों ‘5 जी’ और ‘आयुष्मान भव’ की धमाकेदार सफलता के बाद हिंदी के कुछ नए निर्माताओं ने उन्हें फिर नोटिस किया है। कर्नाटक में जन्मी मूलत: कन्नड़ भाषी निधि कई टेलीविजन एड और सीरियल में काम करने की वजह से एक जाना- पहचाना नाम है। कभी उन्होंने ‘ओह माई गाॅड’, ‘अजब गजब लव’, ‘डायरेक्ट इश्क’, ‘लव शगुन’ जैसी आधा दर्जन हिंदी फिल्मों में काम किया था। पर बाद में बाॅलीवुड की साजिश ने उन्हें इस कदर परेशान किया कि वह कई साल तक हिंदी फिल्मों से दूर थीं।
ऐश कर रही हैं ऐश्वर्या
‘फन्ने खान’ के लगभग चार साल बाद अब जाकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणि रत्नम की फिल्म ‘पुन्निइन सेलवन’ की शूटिग शुरू किया है। मूल तमिल में बनने वाली यह फिल्म कई भाषाओं में बनेगी। फिलहाल फिल्म का बजट 500 करोड़ है, जो और आगे जाएगा। 47 की हो चुकी ऐश के बारे में यह मशहूर है कि वह काम के पीछे नहीं भागती हैं, बल्कि आज भी उनके मन मुताबिक सारे काम खुद उनके पास आते हैं। उनके अंदाज-ए-बयां से साफ है वह पूरे इत्मीनान के साथ काम करती हैं। जाहिर है इसमें सब कुछ उनका पसंदीदा होता है। और इस दृष्टि से देखें, तो मणि सर उनके प्रिय डायरेक्टर हैं। अपनी पहली फिल्म ‘इरुवर’ से लेकर अब तक ऐश उनके साथ कई फिल्में कर चुकी हैं। लेकिन पुन्निइन सेलवन इनमें एकदम जुदा है। कुल मिलाकर ऐश के पूरे फिल्म करिअर की यह सबसे बड़ी चुनौती है। इसलिए बहुत निश्चिंत होकर वह इसकी शूटिंग कर रही हैं। इसे 2022 के अंत तक रिलीज़ करने की योजना है।
बेबाक मल्लिका शेरावत
बोल्डबाला मल्लिका शेरावत फिल्मों में भी गाहे-बगाहे नज़र आ जाती हैं। पर यहां अब उन्हें कोई ज्यादा नोटिस नहीं करता है। दूसरी ओर साउथ की फिल्मों को लेकर वह आज भी व्यस्त हैं। वहां की फिल्मों में आयटमनुमा रोल में वह नजर आ जाती हैं। खुद मल्लिका भी कहती है कि यह उनका दुर्भाग्य रहा है कि उन्हें हमेशा आयटम नंबर के लिए याद किया जाता रहा है। वह बताती है,‘ शुरू से ही मैंने क्रिटिक्स की बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है। मैं तो एक बात जानती हूं ,कुछ तो ऐसी बात मेरे अंदर है, जिसके चलते इतने सालों बाद भी मुझे काम मिल रहा है। पर मुझे जब भी अच्छा रोल मिला, मैने उसे बेहतर ढंग से करने की कोशिश की। ’
नाना पाटेकर को कोई शिकायत नहीं
पिछले साल वह अनीस बज्मी की फिल्म ‘इट्स माई लाइफ’ में दिखाई पड़े थे। इधर पांच साल से ज्यादा होने को आए एक्टर प्रकाश राज निर्देशित नाना पाटेकर की फिल्म ‘तड़का’ पूरी होने का नाम ही नहीं ले रही है। 70 के हो चुके नाना पाटेकर ने अपने फिटनेस को अब भी बदस्तूर बनाए रखा है। बहरहाल बेहद मूडी स्वभाव के नाना जल्द ही फिर निर्देशक अनीस बज्मी की अगली फिल्म में काम कर सकते हैं। पैसा उनके लिए कभी अहम नहीं रहा है। उनकी शर्त सिर्फ बेहतर और अच्छी स्क्रिप्ट होती है।
वह बताते हैं,‘बाॅलीवुड में इसका अभाव ही सबसे ज्यादा है। मैं अपने निर्देशकों से सिर्फ एक ही बात कहता हूं, मुझे मेरा रोल और स्क्रिप्ट जो सुनाओ, वही फिल्माना। मुश्किल यह है कि ज्यादातर निर्देशक उसमें भी चूक जाते हैं।’ वैसे नाना को अब किसी से कोई शिकायत नहीं है।