For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rich Beggar : भिखारी निकला अमीर... मथुरा रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिला शव, बगल में रखी थी नकदी से भरी पोटली

12:43 PM Jun 18, 2025 IST
rich beggar   भिखारी निकला अमीर    मथुरा रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिला शव  बगल में रखी थी नकदी से भरी पोटली
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

मथुरा, 18 जून (भाषा)

Advertisement

Rich Beggar : उत्तर प्रदेश में मथुरा जंक्शन पर सोमवार को मृत पाए गए एक वृद्ध भिखारी के सामान से 91 हजार रुपये से अधिक की नकदी मिली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार भिखारी की शिनाख्त का प्रयास जारी है और शव को शिनाख्त की आशा में कानून के मुताबिक 72 घंटे के लिए दावेदार के इंतजार में शवगृह में रखवा दिया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर एक भिखारी लावारिस अवस्था में मृत पड़ा मिला।

Advertisement

कैंटीन पर काम करने वालों का कहना था कि वह लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाले यात्रियों से भीख मांग कर गुजारा करता था। वह संभवत: कुछ दिन से बीमार चल रहा था, जिसके चलते सोमवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब पंचनामा भरने से पूर्व उसके सामान की तलाशी ली गई, तो एक पालीथिन की थैली से 91070 रुपये की नकदी व रेजगारी मिली। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

उसकी फोटो आसपास के जनपदों के थानों व लावारिस लोगों के संबंध में सूचना देने वाली वेबसाइटों पर भेजी गयी है और शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक शिवपाल सिंह ने बताया कि थैली में नोटों के साथ पंजाब नेशनल बैंक की एक पर्ची मिली है, जिससे उसके खाते की पहचान कर उसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसमें सिम कार्ड नहीं था।

Advertisement
Tags :
Advertisement