For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धान खरीद को लेकर राइस मिलर्स ने सौंपा ज्ञापन

08:04 AM Sep 08, 2024 IST
धान खरीद को लेकर राइस मिलर्स ने सौंपा ज्ञापन
कालांवाली में शनिवार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते राइस मिलर्स एसोसिएशन के सदस्य। -निस
Advertisement

कालांवाली, 7 सितंबर (निस)
राइस मिलर्स एसोसिएशन सिरसा की ओर से धान खरीद को लेकर ज्ञापन सौंपकर मंडियों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और धान की सही तरीके से खरीद करने की मांग की है। इस दौरान शैलर संचालकों ने डीसी सिरसा, डीएफएससी सिरसा, डीएम हैफेड और मार्केटिंग बोर्ड के डीएमईओ को ज्ञापन सौंपा है। इसके अलावा हैड आफिस एचएसएएमबी पंचकूला, सीए एचएसएएमबी पंचकूला, जेडए एचएसएएमबी हिसार, डीसी कम डीएम सिरसा, डीएमईओ एचएसएएमबी सिरसा, एसडीएम कालांवाली सहित कई विभागों को लिखित पत्र भेजकर मांग रखी है।
जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान संजीव बांसल नीटा, कविश गर्ग, अशोक कुमार, राजू, रोहित गर्ग, डीके गर्ग, वंश मित्तल, चरणदास गर्ग, पुरुषोत्तम, योगेश बांसल व अन्यों ने बताया कि पिछले बार के मुकाबले इस बार 30 प्रतिशत धान की बिजाई ज्यादा हुई है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस बार मंडियों में धान की खरीद सरकार के नियमानुसार करवाई जाए। धान की झराई पाॅवर फैन से करवाई जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement